बिहार में शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया को लेकर बीपीएससी कार्यालय में बीपीएससी के अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार के द्वारा शिक्षक नियुक्ति से संबंधित कार्य उन्हें दिया गया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि नियुक्ति से जूड़े संरचना के बारे में वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। 170461 वेकेंसी निकाले गए है, जिनमें प्राथमिक विद्यालय के लिए 79943 , माध्यमिक के लिए 32916, हायर सेकंडरी के लिए 57602 पदों पर नियुक्ति होगी। शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया में प्राथमिक विद्यालय के लिए इंटर पास + ctet+ डिप्लोमा या बीएड होना चाहिए, वही माध्यमिक विद्यालय के लिए ग्रेजुएशन +stet+बीएड होना चाहिए, हायर सेकंडरी के लिए पोस्ट ग्रेजुएट+एसटीईटी+ बीएड पास होना चाहिए ।
2500 किमी की पदयात्रा कर चुके चुनावी रणनीतिकार PK की पदयात्रा स्थगित
तुक्केबाजी पर अंकुश लगाने के लिए रखी जाएगी नेगेटिव मार्किंग
इसके लिए अगस्त तक परीक्षा ले लि जाएगी, और साल के अंत तक रिजल्ट भी घोषित कर दिया जाएगा। वहीं परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी रखी गई है। तुक्केबाजी लगाने वालो पर अंकुश लगाने के लिए नेगेटिव मार्किंग होगी। वहीं अभ्यर्थियों से अपील की है कि उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है। प्रश्न न हल्का होगा और न ही भारी। अभ्यर्थियों को परीक्षा की तैयारी के लिए पर्याप्त समय दिया जायेगा। जिन्होंने थोड़ी भी पढ़ाई की होगी, उन्हें कोई दिक्कत नहीं होगी। वहीं सभी पदों के लिए एक साथ आवेदन लिए जायेंगे, अगर कोई तीनों परीक्षा के लिए योग्य है तो वो तीनो पद के लिए आवेदन कर सकता है अलग अलग तिथि पर तीनो एग्जाम में बैठ सकता है।
प्री 100 जबकि मेन 150 मार्क्स के होंगे
वहीं भाषा का पेपर क्वालीफाई नेचर का है, भाषा में दो सेक्शन होगा। अंग्रेजी, दूसरा हिंदी, उर्दू , बंगला। सभी एग्जाम एमसीक्यू बेस्ड रहेगा । 100 नंबर के प्रश्न रहेंगे 25 नंबर का इंग्लिश का रहेगा ,और 75 नंबर का हिंदी,उर्दू या बांग्ला रहेगा। पास होने के लिए 30 नंबर लाना होगा। जबकि मेन पेपर 150 नंबर का होगा, वहीं मेरिट लिस्ट अलग अलग बनेगा। मेन पेपर में 100 नंबर का क्वेश्चन होंगा, जबकि 50 नंबर का इंटेलिजेंस का टेस्ट होगा। ये 50 नंबर विषय ज्ञान से हट कर रहेंगे ।