के के पाठक के आने के बाद लगातार नए-नए आदेश जारी किए जा रहे है। शिक्षकों से साफ-सफाई करवाने से लेकर बोरी और कबाड़ी तक बेचवाई गई। इतना ही नहीं अब उनकी छुट्टी में भी कटौती की है। जिससे शिक्षक काफी आहत है और के के पाठक के खिलाफ आंदोलन करने का निर्णय ले लिया है। इस आर-पार की लड़ाई में जीत किसकी होगी ये तो आने वाला वक्त तय करेगा। हालांकि शिक्षक संघ द्वारा इस लड़ाई को लड़ने के लिए 3 सितंबर को बैठक बुलाई गई है। जिसके बाद के के पाठक के खिलाफ आंदोलन की शुरुआत की जाएगी।
बता दें कि के के पाठक ने शिक्षकों की छुट्टी में कटौती है जिससे शिक्षक संध में काफी आक्रोश है। के के पाठक के इस फैसले से शिक्षक संघ इतने आहत हुए है की आंदोलन के लिए बैठक बुलाई गई है। 3 सितंबर को सुबह 11:30 बजे पटना के यूथ हॉस्टल में शिक्षकों की बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में प्राइमरी से लेकर उच्च माध्यमिक शिक्षक शामिल होंगे।इस बैठक के बाद शिक्षक संघ अफसरशाही के खिलाफ बड़े आंदोलन का एलान करेंगे और राज्यभर के स्कूलों में तालाबंदी की घोषणा भी कर सकते हैं।