शिक्षा विभाग का पदभार संभालते ही के के पाठक ऐक्शन में है। स्कूलों और कॉलेजों को लेकर कई नियम लागू किए है। साथ ही स्कूल कॉलेजों में शिक्षकों की उपस्थिति भी अनिर्वाय कर दी है साथ ही बिहार के ज्यादातर स्कूलों और कॉलेजों में लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा, जिसमें कॉलेजों के कई शिक्षक नदारद मिलें। इन शिक्षकों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया था। लेकिन शिक्षक ने कोई जवाब नहीं दिया। जिसके बाद इन शिक्षकों पर कार्रवाई के निर्देश जारी किया गया है।
नदारद रहने वाले शिक्षकों से मांगा गया था जवाब
बता दें कि निरीक्षण के दौरान पांच यूनिवर्सिटी के शिक्षक बिना नोटिस दिए नदारद थे, जिनमें पाटलिपुत्र, बीएन मंडल, पूर्णिया विश्वविद्यालय, ललित नारायण मिथिला और वीर कुंवर सिंह विश्वविधालय शामिल है। इन कॉलेजों के कुल 192 शिक्षक और 162 शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को अब सेवा मुक्त किया जाएगा। इसकी सूचना उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. रेखा कुमारी ने दी है। रेखा कुमारी ने संबंधित कॉलेजों के प्राचार्य को आदेश जारी किया है। साथ ही इन पांचों विश्वविधालय के कुल सचिवों को भी यह जानकारी दी है कि अनुशासनहीन शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मियों को सेवा मुक्त करने की कार्यवाही एक महीने के अंदर की जाए।