शिक्षक दिवस के दिन 5 सितंबर को बिहार के सभी 76000 विद्यालयों में शिक्षक काली पट्टी बांधकर काला दिवस मनाएंगे। इसकी घोषणा बिहार के 16 शिक्षक संगठनों ने संयुक्त रूप से की है। काला दिवस मनाने के बाद 6 सितंबर को सभी शिक्षक संघ जिला स्तर पर बैठक कर प्रखंड स्तरीय कार्यक्रम के लिए समन्वय बनाते हुए आंदोलन की तैयारी करेंगे। 9 सितंबर को सभी प्रखंडों में मुख्यमंत्री एवं उपमुख्यमंत्री का पुतला दहन करेंगे। आज बैठक की अध्यक्षता टीईटी प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष राजू सिंह एवं संचालन शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद द्वारा किया गया।
सरकार शिक्षकों को राज्य कर्मी का दर्जा देने के लिए कदम नहीं उठा रही
बैठक में मौजूद शिक्षक संघों ने एकमत होकर कहा कि बिहार सरकार शिक्षकों से किए गए राज्य कर्मी का दर्जा देने की दिशा में कोई सकारात्मक कदम नहीं उठा रही है। वहीं दूसरी ओर बिहार के सैकड़ों शिक्षकों को 11 जुलाई के आंदोलन में भाग लेने के लिए निलंबित किया गया। साथ ही साथ तीन दिन पूर्व बिहार के सरकारी विद्यालयों की छुट्टियों में भी भारी कटौती की गई। इन विषयों पर सभी शिक्षक संघ के अध्यक्ष एवं महासचिव ने संयुक्त रूप से आज पटना में बैठक की। बैठक में सरकार के द्वारा की जा रही वादाखिलाफी एवं दमनात्मक कार्रवाईयों के विरोध में आंदोलन की रूपरेखा तय की गई। बैठक में शिक्षक संघ, टीईटी शिक्षक संघ, टीईटी प्रारंभिक शिक्षक संघ टेट शिक्षक संघ (मूल), अनुसूचित जाति जनजाति शिक्षक संघ, टीईटी शिक्षक संघ (भारतीय मजदूर संघ) सहित 16 शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष एवं महासचिव मौजूद थे।