शुक्रवार को हुए नीतीश कैबिनेट की बैठक में राज्य कर्मचारियों और अधिकारियों के प्रमोशन को लेकर मंजूरी दी गई थी। प्रमोशन के लिए एक लिस्ट तैयार करनी थी जिसके लिए दो महीने का समय दिया गया है। जिसके बाद से सरकार इस कार्य को पूरा करने में जुट गई है। सचिवालय में कार्यरत कर्मचारी और अधिकारियों की साप्ताहिक छुट्टी रद्द कर दी गई है। अब इस कार्य को करने के लिए शनिवार और रविवार को भी दफ्तर खुले रहेंगे। इसके बाद अब इसको लेकर स्क्रीनिंग समिति का भी गठन किया गया है। जो प्रमोशन के लिए कर्मचारियों की एक लिस्ट तैयार करेगी।
35 लीटर देशी शराब के साथ बाइक सवार दो धंधेबाज गिरफ्तार
76 हजार कर्मचारियों का होगा प्रमोशन
बता दें कि कैबिनेट बैठक में योग्य पदाधिकारियों और कर्मचारियों के प्रोन्नति का लाभ देने का फैसला लिया गया था। इसके साथ ही सभी विभाग को जल्द इस कार्य में जुटने के लिए कहा गया था। इसमें करीब साढ़े 76 हजार कर्मचारियों को प्रमोशन दिया जाएगा। क्योंकि इतने पद प्रोन्नति न होने की वजह से खाली पड़े हैं। जिसके लिए राज्य सरकार ने सरकारी सेवको को प्रमोशन को लेकिर स्क्रिनिंग कमेटी का गठन किया है। इस कमेटी में पांच लोगों को जगह दी गई है। जिन पदाधिकारी को रखा गया है वो एससी, एसटी और अल्पसंख्यक समुदाय से आते है। इस कमेटी में अपर मुख्य सचिव / प्रधान सचिव / सचिव अथवा विभागाध्यक्ष को प्रेसिडेंट बनाया गया है।