अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हो रही है। इसको लेकर देशभर में उत्सव का माहौल है राम लला के आगमन पर बिहार में भी तैयारी हो गई है जगह-जगह जुलूस निकाले जा रहे हैं। सभी जिलों में सुबह से ही भक्त मंदिर पहुंच रहे हैं। पटना के महावीर मंदिर में अखंड कीर्तन का आयोजन किया गया है। यहां 1100 दीप जलाएंगे। 10 हजार किलो नैवेद्यम प्रसाद बनाया गया है। वहीं राम मंदिर को लेकर बीजेपी और विपक्ष में तकरार जारी है। तेजप्रताप ने राम मंदिर के बहाने हिंदुओं पर तंज कसा है और उन्हें अपने अंदर के रावण को बाहर निकालने की बात कही है। जिसको लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने तेजप्रताप पर पलटवार करते हुए तेजप्रताप पर हिंदुओं को बदनाम करने का आरोप लगाया है।
‘राम को लाने वाले रावण को बाहर निकालें’
तेजप्रताप यादव ने राम मंदिर को लेकर हिंदुओं पर तंज कसा है। तेजप्रताप ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि ‘राम तो सबके मन में हैं….अंधभक्त राम को लाने से पहले अपने अंदर के रावण को बाहर निकालें, क्योंकि राम के लोग कभी भेदभाव नहीं करते ….सबसे पहले महिलाओं के ख़िलाफ़ अत्याचार बंद होना चाहिए और ग़रीबी और भूख जैसे रावण को कैसे ख़त्म करे इस पर विचार होना चाहिए। राम को लाना है तो अपने बुरे विचारों को बाहर निकालिए और देश को प्रेम सद्भाव और खुशहाली के रास्ते पर लेके चलिए।
‘हिंदू को बदनाम कर रहे तेजप्रताप’
वहीं तेजप्रताप पर तंज कसते हुए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि राम मंदिर को लेकर जो विघ्न डालने की कोशिश कर रहे हैं, उनसे मैं कहना चाहता हूं कि अब भारत का सनातन और युवा जाग चुका है। 500 साल पहले वाली गलती मत कीजिए। उन्होंने आगे कहा कि लालू प्रसाद, तेजस्वी, तेजप्रताप यादव राम मंदिर का विरोध करते हैं और दूसरी तरफ मुस्लिमों के धर्म से खुद को जोड़ते हैं, माथे पर टोकरी उठाकर जाते हैं। ऐसे ही लोगों ने हिंदू धर्म को बदनाम किया है।