बाबा बागेश्वर के बिहार आगमन को लेकर छिड़ा सियासी रार बढ़ता ही जा रहा है। राजद नेताओं की तरफ से बाबा बागेश्वर को लेकर बयानी मोर्चा खोल दिया गया है। खास कर लालू यादव के बड़े लाल और बिहार सरकार में मंत्री तेजप्रताप यादव ने तो बकायदा ऐलान किया है कि वो बाबा बागेश्वर का विरोध करेंगे। इसके लिए वो अपने संगठन DSS को भी तैयार कर रहे हैं। वही तेजप्रताप के ऐलान के बाद सवर्ण सेना बाबा बागेश्वर के समर्थन में आ गई। सवर्ण सेना को लेकर जब तेजप्रताप यादव से पूछा गया तो उन्होंने बड़े ही रौब अंदाज में जवाब दिया। उन्होंने कहा कि समर्थन करने वाले भूल गए हैं कि बिहार में किसकी सरकार है।
जाति आधारित गणना पर सुनवाई पूरी, 4 मई को आएगा फैसला
तेजप्रताप का रौब
दरअसल तेजप्रताप यादव के ऐलान के बाद सवर्ण सेना की तरफ से कहा गया कि वो बाबा बागेश्वर की सुरक्षा के लिए कुछ भी करेगी। जिसे लेकर तेजप्रताप यादव ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि हमारा संगठन बाबा बागेश्वर के लिए तैयार है। यदि बाबा बागेश्वर बिहार में हिंदू, मुस्लिम, सीख, ईसाई करेंगे तो हमारी तरफ से उनका जोरदार विरोध किया जाएगा। साथ भी उन्होंने सवर्ण सेना को लेकर कहा कि वो लोग भूल गए हैं कि बिहार में किसकी सरकार है।
“सभी धर्मों का सम्मान करता है DSS”
वहीं अपने संगठन DSS को लेकर किए गए सवाल क भी उन्होंने जवाब दिया। उन्होंने कहा कि मैंने काफी पहले से संगठन बनाया था। वैसे तो ये RSS के विरोध में बनाया गया था लेकिन अब ये हर उनलोगों को जवाब देना जो हिंदू, मुस्लिम, सिख और इसाई में मतभेद पैदा करने का काम करेंगे। DSS सभी धर्मों के सम्मान की नीति पर काम करता है।