आज यानि मंगलवार को तेजप्रताप यादव और उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय के बीच तलाक मामले में फैमिली कोर्ट में सुनवाई हुई। आज की सुनवाई के दौरान तेजप्रताप यादव ने ऐश्वर्या राय के लिए आवास की चाबी कोर्ट को सौंपी। जिसके बाद ऐश्वर्या के वकील ने कहा कि ऐश्वर्या अभी कोर्ट में मौजूद नहीं हैं उनसे सहमती लेना जरुरी है कि वो रहना चाहती हैं या नहीं। इसके लिए एक महीने का वक्त दिया जाए। कोर्ट ने अगली सुनवाई के लिए 30 नवंबर की तारीख तय की है।
कोर्ट ने दिया तह ये निर्देश
दरअसल इस मामले में पिछली सुनवाई 12 अक्टूबर को हुई थी। जिसमें कोर्ट ने ऐश्वर्या के आरोपों को सही माना था कि उनके साथ घरेलू हिंसा की गई है। जिसके बाद कोर्ट ने तेजप्रताप यादव को एक महीने के भीतर ऐश्वर्या को राबड़ी देवी के घर की तरह ही रहने की सुविधा उपलब्ध कराने को कहा था। ऐश्वर्या की तरफ से 10 सर्कुलर रोड में ही आवास दिए जाने की मांग की गई थी। लेकिन तेजप्रताप यादव के वकील ने कोर्ट से कहा कि वह सरकारी आवास राबड़ी देवी का है। इस आवास में ही मारपीट का आरोप लगाया गया है। इसलिए यहां व्यवस्था करना ठीक नहीं है। जिसके बाद कोर्ट एनी जगह आवास देने क निर्देश दिया था।