मध्य प्रदेश का नया सीएम भाजपा में मोहन यादव को बनाया है। मध्य प्रदेश में भाजपा के इस यादव दांव की चर्चा यूपी और बिहार की राजनीतिक गलियारों में खूब हो रही है। माना जा रहा है कि यूपी और बिहार के बड़े यादव वोट बैंक को साधने के लिए ही भाजपा ने मध्य प्रदेश में एक यादव को सीएम की कमान सौंपी है। खास कर बिहार में इसको लेकर सियासी पारा हाई है। भाजपा अपने इस यादव दांव को लेकर राजद सुप्रीमो लालू यादव पर निशाना भी साध रही है। लेकिन लालू यादव के बड़े लाल और बिहार सरकार में मंत्री तेजप्रताप यादव मध्य प्रदेश में मोहन यादव के सीएम बनने से खुश हैं।
“यादवों को मान-सम्मान मिलना अच्छी बात है”
दरअसल मंत्री तेजप्रताप यादव सोनपुर मेला में वन एवं पर्यावरण विभाग द्वारा लगाए गए प्रदर्शनी स्टॉल का उद्घाटन करने पहुंचे थे। जहां मीडिया कर्मियों ने उनसे मध्य प्रदेश में मोहन यादव को सीएम बनने पर प्रतिक्रिया मांगी। जवाब में मंत्री तेजप्रताप यादव ने कहा कि यादवों की तुलना भगवान कृष्ण से की जाती है। क्योंकि यादव भगवान कृष्ण के वंशज हैं। यदि यादवों को मान-सम्मान मिल रहा है तो ये अच्छी बात है।
सुशील मोदी का लालू यादव पर निशाना
बता दें कि राज्यसभा सांसद सुशील मोदी का कहना है कि बिहार में राजद किसी दूसरे यादव को सीएम नहीं बना पाई। लेकिन भाजपा ने मध्य प्रदेश में एक यादव को सीएम बना दिया। बिहार में लालू परिवार के अलावा राजद से कोई और यादव सीएम नहीं बना। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा “आरजेडी तो बिहार में किसी यादव को CM नहीं बना पाई परंतु बीजेपी ने मध्य प्रदेश में यादव को सीएम बना दिया। श्री मोहन यादव को बधाई।”