भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के बयान पर फिर से बिहार की सियासत गरमा गई है। जेपी नड्डा ने क्षेत्रीय पार्टियां बनती हैं, फिर वह भ्रष्टाचार करती है और परिवारवाद की पोषक बन जाती है। देश में ऐसी परिवारवादी पार्टियों का अस्तित्व नहीं बचेगा। साथ ही उन्होंने लालू यादव पर परिवारवाद का आरोप लगते हुए जमकर हमला बोला था। जेपी नड्डा के बयान पर लालू के बड़े बेटे और बिहार सरकार की मंत्री तेजप्रताप यादव ने पलटवार किया है।
तेजप्रताप यादव के निशाने पर BJP
दरअसल गुरुवार को कैलाशपति मिश्र की 100 वीं जयंती पर पटना के बापू सभागार में एक कार्यक्रम हुआ। जिसमें भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शामिल हुए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा ने लालू यादव पर परिवारवाद का आरोप लगाया था। जिसपर मंत्री तेजप्रताप यादव ने कहा कि जब तक वे हमारी पार्टी पर निशाना नहीं साधेंगे तब तक उनका पेट नहीं चलेगा। वो ऐसा नहीं करेंगे तो मोदी जी उनकी दाल रोटी छीन लेंगे इसलिए बोल रहे हैं। उन्होंने कहा कि अमित शाह और भाजपा के नेता गदा लेकर घूम रहे थे, वही गदा इन्हें लग गया। ऐसा न हो कि ये गदा फिर लग जाए। उन्होंने आगे कहा कि मोदी जी भी यहां आएं, वे भी चक्कर लगाएं, हार कर जाएंगे। उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि क्षेत्रीय पार्टी कैसे खत्म हो जाएगी?