बागेश्वर वाले बाबा धीरेन्द्र शास्त्री के बिहार आगमन को लेकर खुब सियासत हुई थी। लालू के बड़े लाल और बिहार सरकार में मंत्री तेजप्रताप यादव ने तो बाबा बागेश्वर के खिलाफ बयानी मोर्चा खोल रखा था। उन्होंने चेतावनी भी दी थी की यदि बाबा बागेश्वर बिहार आकार हिंदू-मुस्लिम करेंगे तो उनका घेराव करेंगे। हालांकि तेजप्रताप यादव सिर्फ बयानी तीर ही छोड़ते रहे हैं। बाबा बागेश्वर बिहार आए भी और कथा कर के चले भी गए। लेकिन उनपर अभी भी रह-रह कर तेजप्रताप यादव भड़क जाते हैं। अब उन्होंने तो खुद को ही सबसे बड़ा बाबा बता दिया दिया है।
पुल गिराने पर सियासत शुरू, CBI जांच की मांग पर भड़की JDU
“हम सबसे बड़का बाबा”
दरअसल तेजप्रताप यादव सोमवार को पर्यावरण दिवस के असवर पर आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे। इस दौरान उन्होंने खुद को वन एंव पर्यावरण मंत्री बनाए जाने को लेकर कई बात कही। साथ ही बातों-बातों में बाबा बागेश्वर पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि बिहार में इतने बाबा आए। लेकिन हम सबसे बड़का बाबा है। हम ऐसे बाबा हैं कि जमीन से लेकर पताल तक नाप देंगे। इसके अलावा उन्होंने कहा कि कृष्ण भगवान ने जंगल में जाकर बांसुरी बजाई, जंगल में जाकर गाय चराए और हमको जंगल डिपार्टमेंट ही न मिला। हम भगवान कृष्ण के भक्त हैं, जरा सोचिए कि जो विभाग हमको मिला है वो कितना अच्छा है। इसमें बहुत सारे स्कोप हैं। सबसे बड़ी चीज है कि आपको पृथ्वी को बचाना है। समझिए ये जिम्मेदारी भगवान के द्वारा मिली है