DMK नेता दयानिधि मारन के विवादित बयान को लेकर बिहार में सियासी सरगर्मी तेज हैं। दयानिधि मारन का एक वीडिओ क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वो यूपी और बिहार के लोगों पर विवास्पद टिपण्णी करते सुने जा सकते हैं। उनका कहना है कि यूपी, बिहार और भी हिंदी राज्य के लोग तमिलनाडु में आकर टॉयलेट और सड़क साफ करते हैं। उनके इस बयान को लेकर भाजपा के नेता सीएम नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से जवाब मांग रहे हैं। तेजस्वी यादव ने दयानिधि मारन के बयान के की निंदा की है साथ ही कहा है कि यूपी और बिहार के के मजदूरों के बिना किसी का काम नहीं चलने वाला है।
“इस तरह के बयान से बचना चाहिए”
DMK नेता दयानिधि मारन के बयान को तेजस्वी यादव ने निंदनीय बताया है। तेजस्वी यादव ने कहा है कि अगर वो ये कहते कि एक विशेष वर्ग के लोग आकर नाला साफ़ करते हैं तो एक अलग बात होती। लेकिन उनका कहना कि बिहार, यूपी के लोग आकर इस तरह का काम करते हैं तो यह निंदनीय है। कोई किसी भी दल का नेता हो उसे इस तरह के बायन से बचना चाहिए। पूरा देश एक है और हर राज्य में दूसरे राज्यों के लोगों का सम्मान होना चाहिए। बिहार और यूपी के लोगों की डिमांड हर जगह है। उनके बिना दूसरे रज्य के लोगों का काम ठप पड़ जाएगा। बिना यूपी और बिहार के मजदूरों के किसी का काम चलने वाला नहीं है। DMK एक सामजिक न्याय की विचारधारा वाली पार्टी अगरन उनके नेता एस तरह का बयान दे रहे तो ये गलत है।