बिहार में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सोमवार को शादी की चौथी सालगिरह पर बड़ी घोषणा की है, उन्होंने ट्वीट वीडियो संदेश भी जारी करते हुए कहा है कि ‘हम जो कहते हैं वो करते हैं। हमारी सरकार बनने पर 60 वर्ष से अधिक के बुजुर्गों को वृद्धावस्था पेंशन योजना के अंतर्गत उनकी पेंशन चार सौ रुपये से बढ़ाकर हर महीने 1500 रुपये की जाएगी, जबकि सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के अंतर्गत दिव्यांग, विधवा माताएं एवं बुजुर्गों की पेंशन भी चार सौ रुपये से बढ़ाकर हर महीने 1500 रुपये की जाएगी।’
दरअसल नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव 9 दिसंबर 2021 को रचेल ऊर्फ राजश्री के साथ में परिणय सूत्र में बंधे थे। अब शादी की सालगिरह पर तेजस्वी यादव का यह दांव सीधे-सीधे बड़े मतदाता वर्ग को प्रभावित करने वाला है। सोमवार को तेजस्वी कोलकाता में विवाह की चौथी वर्षगांठ ससुराल वालों के साथ मनाई, इससे पहले बीते दिनों तेजस्वी यादव ने मुफ्त बिजली का भी वादा किया था।
तेजस्वी ने जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने सोमवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘जिन्होंने नौैकरी के बदले जमीन हड़पी उनके मुफ्त बिजली के वादे पर जनता को भरोसा नहीं। बिहार की जनता अब राजद के असली चाल-चरित्र को बखूबी समझ चुकी है।’