Team Insider: बिहार(Bihar) में बढ़ते कोरोना(Corona) संक्रमण को देखकर तेजस्वी यादव(Tejashwi Yadav) की बेरोजगार यात्रा पर रोक लगायी जा सकती हैं। तेजस्वी की यात्रा फिलहाल के लिए टल सकती है।
राज्य में नई पाबंदियां लागू
दरअसल कोरोना के तीसरी लहर की जबरदस्त रफ्तार को देखते हुए सरकार ने राज्य के अंदर नए सिरे से पाबंदी लागू कर दी है। नाइट कर्फ्यू के साथ साथ किसी भी तरह के राजनीतिक आयोजनों पर भी बंदिशें लगाई गई हैं। केवल 50 लोगों के साथ ही किसी कार्यक्रम को आयोजित करने की इजाजत होगी। किसी कार्यक्रम के पूर्व अनुमति लेने की गाइडलाइन जारी की गई है। ऐसे में तेजस्वी यादव की बिहार यात्रा खतरें में दिख रही है।
टल सकती है बेरोजगार यात्रा
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अक्टूबर महीने में ही इस बात का ऐलान किया था कि वह बिहार में देश का सबसे बड़ा बेरोजगार रैला करेंगे। बता दें की 27 अक्टूबर को तेजस्वी ने इस बात की घोषणा की थी। आगामी 14 जनवरी को खरमास खत्म होने के बाद तेजस्वी बिहार दौरे पर निकलने की तैयारी में थे। लेकिन इसी बीच कोरोनावायरस की तीसरी लहर ने तेजस्वी की सारी प्लानिंग को गड़बड़ कर दिया है। आशा जताई जा रही है की तेजस्वी जल्द ही बेरोजगार यात्रा की अगली डेट फाइनल करेंगे।