लैंड फॉर जॉब मामले में सीबीआई की चार्जशीट पर राउज एवेन्यू कोर्ट ने संज्ञान लिया है। कोर्ट ने बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और उनके पिता व पूर्व रेलमंत्री लालू यादव लालू यादव को समन जारी किया है। राउज एवेन्यू कोर्ट ने 4 अक्टूबर को सभी को आरोपी के तौर पर अदालत में पेश होने का आदेश दिया है। इस पर तेजस्वी ने आज अपनी प्रतिक्रिया दी है। तेजस्वी यादव ने कहा है कि यह कोई नई बात नहीं है। पहले से चार्जशीट था, अब सप्लीमेंट्री चार्जशीट किया गया है। यह केस दो बार बंद हो गया है। यह तीसरी बार कर रहे हैं। डिप्टी सीएम ने पटना के स्मार्ट सिटी कमांड सेंटर पहुंचे थे, जहां उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ राज्य के विभिन्न शहरों में स्ट्रॉम वाटर ड्रेनेज, शवदाह गृह, पेय जलापूर्ति की 2355.96 करोड़ की 55 योजनाओं का शिलान्यास किया।
दिल्ली के मवाली जैसी भाषा है बीजेपी सांसद की
वहीं बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी द्वारा बसपा सांसद दानिश अली पर किए गए अपशब्द टिप्पनी पर तेजस्वी यादव ने कहा कि कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री ने पार्लियामेंट में कहा था कि आपका व्यवहार और आचरण तय करेगा कि आप किस तरफ बैठेंगे। इस बात को अभी दो-तीन दिन हुए हैं और बीजेपी सांसद ने मर्यादा पार कर दी। दिल्ली के मावली जिस तरीके से बातें करते हैं ठीक उसी तरह के शब्दों का प्रयोग बीजेपी सांसद द्वारा किया गया है। तेजस्वी यादव ने कहा कि भाजपा सांसद पर कार्रवाई तो होनी नहीं है, क्योंकि वह भाजपा में हैं। महिलाओं पर शोषण करने वाले खिलाफ कहां कार्रवाई हुई। महिला पहलवान कितने दिनों तक धरने पर बैठे रहे।
इंडिया अलायन्स में कोई दिक्कत नहीं
सीताराम येचुरी के लालू से मुलाकात पर तेजस्वी ने कहा कि उनसे पुराना संबंध है। जब भी वो पटना आते हैं उनसे मुलाकात होती हैं। उनसे व्यक्तिगत संबंध है। इंडिया अलायन्स में सीट शेयरिंग को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा कि कोई दिक्कत नहीं है। आगे बैठकें होंगी। उसमें सब तय हो जाएगा। दिक्कत तो एनडीए गठबंधन में है, जहां एक सीट के लिए दो लोग लड़ रहे हैं। महिला आरक्षण बिल पर तेजस्वी ने कहा कि इस बिल को लेकर इनलोगों की नीयत साफ नहीं है।