पटना के आयकर भवन बिल्डिंग में गुरुवार की रात आतंकियों के घूसने की सूचना पर पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मच गया। इसके बाद एटीएस ने पूरे बिल्डिंग को चारों ओर से घेर लिया। तुरंत ही एटीएस की टीम ने आतंकियों के मूवमेंट और होस्टेज का रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया। एटीएस की टीम अत्याधुनिक हथियारों से लैस होकर मोर्चा संभाला। एक-एक कर बिल्डिंग के अंदर एटीएस के जवान प्रवेश करते रहे। जिससे बिल्डिंग में फंसे लोगों को बचाया जा सके। कुछ ही देर में एटीएस की टीम ने कई आतंकियों को मार गिराया और कई को गिरफ्तार कर लिया। वहीं बिल्डिंग में फंसे लोगों को सफलतापूर्वक सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
एटीएस का मॉक ड्रिल
लोगों को सुरक्षित निकाला गया
एटीएस टीम की अचानक हुई इस कार्रवाई से आयकर भवन बिल्डिंग के कर्मचारी सकते में आ गए। कार्रवाई के बाद जब एटीएस की टीम की मॉक ड्रिल कार्रवाई की जानकारी मिली तो सभी ने राहत की सांस ली। मॉक ड्रिल के दौरान आतंकियों के हमले के दौरान लोगों को बचाने का टास्क मिला था। जानकारी मिलते ही एटीएस और पटना पुलिस की टीम पूरी तरह से तैयार हो गई। घटनास्थल पर एम्बुलेंस को भी बुलाया गया है, ताकि घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया जाया गया।