बिहार में हत्या के मामलों में पिछले काफी वृद्धि हुई है। स्थिति ऐसी हो गई है कि छोटा-मोटा विवाद में भी हत्या की खबरें सामने आने लगी है। बीते 24 घंटे में बेतिया में एक के एक बात कुल तीन अपराधिक घटनाएँ घटी। तीन अलग-अलग जगहों पर चाकूबाजी की वारदात को अंजाम दिया गया। जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैली हुई है।
प्राकृतिक पदार्थ है ताड़ी, शराबबंदी कानून में शामिल करना गलत: चिराग पासवान
चाकूबाजी में एक की मौत
सबसे पहली घटना बुधवार की देर रात को हुई। श्रीनगर थाना क्षेत्र के राय टोला निवासी चंद्रमोहन कुमार की अज्ञात अपराधियों ने चाकू मारकर हत्या कर दी। चंद्रमोहन कुमार देर रात को अपने घर वापस लौट रहे थे इसी दौरान घात लगाए अपराधियों ने उन्हें अपना शिकार बना लिया। उसके बाद अपराधी फरार होने में कामयाब रहे। बुरी तरफ से घायल चंद्रमोहन कुमार को जीएमसीएच में भर्ती कराया गया लेकिन वहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। फिलहाल हत्यारों का पता नहीं चला सका है।
दो हमलों में दो घायल
वहीं चाकूबाजी की दूसरी घटना बेतिया के पशु मेला हजारी में घटी। जहां एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति की चाकू मारकर दी गई। जिसमें वो गंभीर रूप से घायल हो गया है। दरअसल वो स्टेशन चौक से आईटीआई जयप्रकाश नगर स्थित अपने घर आ रहा था। इसी दौरान कुछ अपराधियों ने उनपर चाकू से हमला कर घायल कर दिया। फिलहाल उनका इलाज जीएमसीएच में चल रहा है।
तीसरी घटना और भी चौकाने वाली है। जिसमें बच्चों के बीच हुए विवाद ने चाकूबाजी का रूप ले लिया। बेतिया के संतघाट के पास करन कुमार नाम के एक युवक को अपराधियों ने चाकू मारकर बुरी तरह से जख्मी कर दिया। जिसके बाद उसे बेतिया जीएमसीएच में भर्ती कराया गया है। जहाँ उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
पुलिस के हाथ खाली
तीनों घटनाओं में से किसी में भी पुलिस को अपराधियों को पकड़ने में कामयाबी नहीं मिली है। जिसे लेकर लोगों में पुलिस प्रशासन के प्रति काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है। 24 घंटे में हुई इन तीन अपराधिक घटनाओं से प्रशासनिक विभाग में भी हड़कंप मचा हुआ है।