LOHARDAGA: झारखंड के लोहरदगा जिले से एक आतंकवादी को गिरफ्तार किया गया है। एनआईए, आईबी और दिल्ली पुलिस की टीम ने जिस आतंकवादी को गिरफ्तार किया है वह आईएसआईएस से जुड़ा है। आतंकवादी का नाम शहबाज बताया जा रहा है। उसे न्यू रोड से गिरफ्तार किया गया है। टीम शहबाज से लगातार पूछताछ कर रही है। वहीं उसके पास से आपत्तिजनक वीडियो, पेन ड्राइव, पाकिस्तान खुफिया एजेंसी के संबंध के प्रमाण और अन्य सामान बरामद किए गए हैं।
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided