RANCHI : टेट पास पारा शिक्षक अपनी मांगों को लेकर रांची के राजभवन के समक्ष पिछले कई दिनों से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। सोमवार को पारा शिक्षकों का एक डेलिगेशन प्रदेश कांग्रेस भवन में लग रहे जनता दरबार में पहुंचा। जनता दरबार में वित्त एवं खाद्य मंत्री रामेश्वर उरांव के समक्ष अपनी समस्याओं को रखा। मंत्री डॉ। रामेश्वर उरांव ने शिक्षकों को आश्वासन देते हुए कहा कि आपकी समस्याओं को सुना जाएगा। मुलाकात के बाद प्रदेश संयोजक सीमांता घोषाल ने कहा कि मंत्री जी से आश्वासन मिला है, 10 अगस्त को प्रोजेक्ट बिल्डिंग बुलाया गया है। दरअसल वेतनमान की मांग को लेकर टेट पास पारा शिक्षकों का आंदोलन जारी है। बता दें कि मानसून सत्र के दौरान झारखंड विधानसभा के समक्ष अनशन पर बैठे टेट पास पारा शिक्षकों ने सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाया था। उल्लेखनीय है कि जेएसएससी ने 26,000 शिक्षकों की नियुक्ति का नोटिफिकेशन जारी किया था इस नोटिफिकेशन के अनुसार जो शिक्षक जटेट पास है वही शिक्षक इस आवेदन को भर सकते हैं।