छपरा में सिगरेट मागने पर शुरु हुई बहस चाकूबाजी की घटना में बदल गई। इस घटना में तीन लोग घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जिससे पूछताछ की जा रही है। घटना छपरा शहर के नगर थाना क्षेत्र के साढा ढाला रेल ओवर ब्रिज के नीचे की है।
मामले को लेकर बताया जा रहा है कि मंगलवार की देर शाम ऑटो चालक मोहन राय पैदल अपने घर नगरपालिका चौक जा रहा था तभी साढा ओवर ब्रिज के नीचे पहले से मौजूद कुछ युवकों के द्वारा माचिस की मांग की गई। जिस पर मोहन राय के द्वारा कहा गया कि मेरे पास माचिस नहीं है इसी दौरान बकझक हुई और चाकू बाजी की घटना घटित हो गई। जिसमें मोहन राय समेत तीन लोग घायल हो गए। इसके बाद आनन-फानन में नगर थाने की पुलिस के द्वारा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिसमें से एक युवक की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।
जिसे पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है। छपरा शहर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के खेमाजी टोला निवासी रितेश कुमार गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है। जिसे पटना पीएमसीएच रेफर किया गया है। वहीं बीच बचाव करने आए एक युवक कृष्ण कुमार भी घायल हो गया है जिसके हाथ में चाकू लगी है। तीनों घायलों को इलाज के लिए नगर थाने की पुलिस के द्वारा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से बेहतर इलाज के लिए एक युवक को पटना पीएमसीएच रेफर किया गया है। फिलहाल इस घटना में प्राथमिक दर्ज नहीं हो सकी है पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। वही मामूली रूप से घायल युवक कृष्ण कुमार को पुलिस अपने हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि दोनों पक्ष युवक शराब के नशे में धुत थे।
नारायणा कैंसर सेंटर में महिलाओं में स्तन कैंसर की हुई नि:शुल्क स्क्रीनिंग