Team Insider: लखनऊ थाना वजीरगंज (Wazirganj Police Station) के अंतर्गत एक बड़ा हादसा होने से टला। रात 4 से 5 के बीच में यूपी 34 T 3753 रेलवे ट्रैक का बैरिकेडिंग(Railway Track Barricading) अचानक बस पर गिर गया।
कंडक्टर ने यात्रियों को बाहर निकाला
रेलवे ट्रैक का बैरिकेडिंग गिरते ही बस में बैठे यात्रियों में हड़कंप मच गया। वहीं बस कंडक्टर ने हिम्मत दिखाते हुए अपनी समझ बूझ से यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला। बता दें की बस कंडक्टर के मुताबिक एक ट्रक तेजी से रेलवे ट्रैक बैरिकेडिंग को तोड़ता हुआ निकल गया। उसके बाद हमारी बस पर अचानक रेलवे ट्रैक बैरिकेडिंग गिर पड़ा। दरअसल रोडवेज बस, कैसरबाग बस अड्डे से बुद्धा पार्क रोड होते हुए सीतापुर जा रही थी। फिलहाल घटनास्थल पर अभी तक कोई भी मदद नहीं पहुंची है। जिसकी वजह से आम जनता को काफी परेशानी हो रही है।