बेतिया में एक अधेर कमजोर व्यक्ति पर दबंगों ने अपनी ताकत की नुमाइश की है। बाजार से घर लौट रहे एक अधेड़ पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल अवस्था में परिजनों ने उसे इलाज के लिए बेतिया गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया है। घटना जिले के मनुआपुर ओपी थाना क्षेत्र के योगापट्टी रतवल रोड स्थित आलोक भारती स्कूल के समीप घटी। घायल व्यक्ति का नाम मनुआपुल ओपी थाना क्षेत्र के लापटाही कोइरी टोला गांव निवासी ध्रुव भगत के पुत्र राजेश भगत (40) है।
दाहिने साइड आंख को किया जख्मी
घायल राजेश भगत की पत्नी प्रतिमा देवी ने बताया कि योगापट्टी में किसी काम से गए थे। शाम को काम के बाद लौटने के दौरान मनुआपुल आलोक भारती स्कूल के पास सावटोला के मंटू साह अपने सहयोगियों के साथ मिलकर घेर लिया और लोहे की रॉड और चाकू से हमला कर दिया। जिससे उनके पति को गंभीर चोटें आई है। आरोपियों ने दाहिने साइड आंख के नीचे चाकू गोद दिया है, जिससे पूरा गाल फट गया है।