घायल अंशु मिश्रा राँची में आयोजित प्रतियोगिता में शामिल होने जा रही थी
RAMGARH : हजारीबाग से राँची जा रही एक कार रविवार अहले सुबह कुजू ओपी क्षेत्र के बोंगावार नीमटोला के समीप अनियंत्रित होकर लगभग आठ फीट गहरे नाले में गिर गई। इस घटना में कार चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि कार में सवार एक युवती गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसका इलाज राँची में चल रहा है। मिली जानकारी के अनुसार हजारीबाग निवासी अंशु मिश्रा पिता परिमल मिश्रा अल्टो कार संख्या जेएच 02 के / 7474 में सवार होकर रविवार अहले सुबह करीब पांच बजे रांची में आयोजित एक प्रतियोगिता में शामिल होने जा रही थी।
उक्त कार को हजारीबाग झूमरा के महेशरा ग्राम निवासी 26 वर्षीय सुरज प्रजापति पिता सुखदेव प्रजापति चला रहा था। जैसे ही कार उक्त स्थल पर पहुंची, अचानक कार अनियंत्रित होकर फोरलेन सड़क किनारे गहरे नाले में जा गिरा। घटना की खबर पाकर गस्ती पर तैनात कुजू ओपी पुलिस के सअनि सुधीर ठाकुर सदल बल वहां पहुंचे। स्थानीय लोगों की मदद से कार चालक व उक्त युवती को बाहर निकाला। चालक की मौत हो चुकी थी, वहीं लहूलुहान युवती को इलाज के लिए रामगढ़ सदर अस्पताल भेज दिया गया। उसके सिर,हाथ व चेहरे पर गंभीर चोटें आयी है। बताया गया कि युवती की स्थिति को देखते हुए उसे राँची रेफर कर दिया गया है। दुर्घटनाग्रस्त कार को क्रेन की मदद से नाला से बाहर निकालकर ओपी लाया गया।