केंद्र ने ईडी के डायरेक्टर संजय कुमार मिश्रा का कार्यकाल बढ़ाने की मांग को लेकर एक बार फिर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। इस मामले में 27 जुलाई को सुनवाई होगी। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट से केंद्र सरकार को ED निदेशक संजय कुमार मिश्रा के कार्यकाल बढ़ाने को लेकर करारा झटका दिया था। सुप्रीम कोर्ट ने ईडी निदेशक संजय कुमार मिश्रा के तीसरी बार कार्यकाल विस्तार को अवैध ठहरा दिया था। हालांकि वह 31 जुलाई 2023 तक इस पद पर बने रहेंने की मंजूरी दे दी थी।
न्यायमूर्ति बीआर गवई, न्यायमूर्ति विक्रम नाथ और न्यायमूर्ति संजय करोल की पीठ ने माना था कि संजय कुमार मिश्रा को दिया गया विस्तार, सुप्रीम कोर्ट की एक खंडपीठ द्वारा दिए गए 2021 के फैसले के विपरीत था। उस फैसले में कोर्ट ने एक आदेश जारी किया था, जिसमें मिश्रा को विस्तार देने से रोक दिया गया था।
PM मोदी ने I.N.D.I.A की तुलना इंडियन मुजाहिद्दीन से की तो भड़क उठा विपक्ष
27 जुलाई को होगी अगली सुनवाई
अब बुधवार को एक बार फिर ED डायरेक्टर SK मिश्रा के कार्यकाल को बढ़ाने के लिए लिए केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की। इस याचिका की मेंशनिंग SG तुषार मेहता ने की है। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट सुनवाई के लिए तैयार हो गया है। कल यानी 27 जुलाई को इस मामले पर 3:30 बजे सुनवाई की जाएगी।