ADITYAPUR : सरायकेला जिले के आरआईटी थाना अंतर्गत काशीडीह में सोमवार की सुबह शौच के लिए निकले एक 50 वर्षीय अधेड़ की घात लगाकर बैठे तीन अपराधकर्मियों ने गोली मारकर ह’त्या कर दी। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान तिलक महतो के रूप में की गई है। सूचना मिलते ही एसपी आनंद प्रकाश घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी। एसपी ने दावा किया है कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि पल्सर सवार तीन अपराधियों ने मृतक को 5 गोलियां मारी। एक गोली मृतक के सिर के पिछले हिस्से में लगी। घटनास्थल से पांच खोखे बरामद किए गए है। बताया जा रहा है कि मृतक हेवी व्हीकल ड्राइवर था। उनके 2 पुत्र हैं जो आदित्यपुर इंडस्ट्रियल एरिया के एक कंपनी में काम करते है। एसपी ने बताया कि ह’त्याकांड से संबंधित कुछ सुराग हाथ लगे है। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।