RANCHI : राजधानी के सर्कुलर रोड को फोरलेन और चौड़ीकरण करने की कार्रवाई बिजली विभाग के असहयोगात्मक रवैये के कारण शुरू नहीं हो पा रही है। नगर विकास विभाग ने कचहरी चौक से कांटाटोली चौक तक 2.772 किलोमीटर सड़क को फोरलेन करने की सभी प्रक्रिया पूरी कर ली है। इस कार्य के लिए एजेंसी को आदेश भी दिया जा चुका है। वहीं अगस्त 2022 से ही बिजली बोर्ड को लगभग एक सौ खंभों के साथ 30 ट्रांसफारमर को किनारे करने के लिए प्राक्कलन उपलब्ध कराने के संबंध में पत्राचार किया जा चुका है। साथ ही 11 केवीए, 33 केवीए, 440 वोल्ट और 220 वोल्ट के तारों को भी भूमिगत करने के लिए प्राक्कलन को नई दर से तैयार करने का अनुरोध पत्रों के माध्यम से किया जा चुका है। लेकिन बिजली विभाग द्वारा आठ महीने के बाद भी प्राक्कलन उपलब्ध नहीं कराया है। इस वजह से फोरलेन का काम बाधित हो रहा है।
सड़क को 17 मीटर चौड़ा करने की तैयारी
सर्कुलर रोड के दोनों किनारों पर महत्वपूर्ण शिक्षण एवं कोचिंग संस्थान है। इस वजह से सर्कुलर रोड हमेशा जाम की समस्या से त्रस्त रहता है। इस समस्या को दूर करने के लिए सड़क को 15 से 17 मीटर चौड़ाकर फोरलेन किया जा रहा है। वर्तमान में इसकी चौड़ाई 9 से 10 मीटर है। वहीं जुडको द्वारा सर्कुलर रोड के दोनों किनारों पर यूटिलिटी डक्ट और ड्रेनेज बनाया जायेगा। इसके अलावा वाटर एटीएम, शौचालय, पार्किंग जोन, बस स्टाप और वेंडिंग जोन का भी निर्माण किया जायेगा। डक्ट में बिजली के तार ले जाये जाने, रखरखाव और प्रबंधन की लागत बहुत कम हो जाएगी। इसके अलावा सीसीटीवी कैमरा भी लगेगा। डक्ट में सभी प्रकार के केबल भूमिगत कर दिये जायेंगे। यह योजना लगभग 51 करोड़ की है।