JAMSHEDPUR : एसएसपी ने बड़ा खुलासा किया है। बीते दिनों शहर के कदमा इलाके में हुई झड़प के बाद उन्होंने कहा कि जिस मांस की बात हो रही है वो प्रतिबंधित मांस था ही नहीं। बल्कि मुर्गा और मुर्गी का वेस्ट (पचौनी) था। दुकानदार हमेशा अपने दुकान से लेकर सामने के बजली के पोल पर लगे तार में बाधता रहा है। झंडा में कोई मांस नहीं टांगा था। इसे बेवजह का तुल दिया गया को एकदम गलत है। साथ ही बताया कि अब तक 59 लोगों को दोनों पक्ष से गिरफ्तार किया गया है और आगे गिरफ़्तारी जारी रहेगी।
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided