पटना में पहला शिल्प कला म्यूजियम (Craft Museum) बनने जा रहा है। जो करीबन 30 करोड़ की लागत से पटना स्थित उपेंद्र महारथी शिल्प अनुसंधान संस्थान परिसर में बनाया जाएगा। इसके साथ ही यह बिहार का पहला शिल्प कला म्यूजियम कहलाएगा। वहीं इस म्यूजियम में प्रशासनिक ब्लॉक फैसिलिटी सेंटर और शिल्प कला के लिए अलग-अलग भवन बनाए जा रहे है।
शिल्प कला का होगा विस्तार
बता दें कि पटना में बन रहे इस म्यूजियम में शिल्प से जुड़ी हुई कलाओं से प्रचार प्रसार किया जाएगा। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों से जुड़ी महिलाओं को सेंटर में ट्रेनिंग भी दी जाएगी। उन्हें शिल्प कला सिखाई जाएगी ताकि वह आत्मनिर्भर बन सकें। जिसके लिए सीएफसी सेंटर में आधुनिक मशीनें लगाई जा रही है।
बनेगा पहला शिल्पकला म्यूजियम
वहीं बिहार में बनने वाला पहला शिल्पकला म्यूजियम उपेंद्र महारथी शिल्प अनुसंधान संस्थान में बनने वाला है। जिसके लिए पुराने भवन को बिना नुकसान पहुंचाए आधुनिक म्यूजियम तैयार करने का काम किया जा रहा है।
शिल्प कला से लोगों की कराई जा रही पहचान
वहीं यह शिल्प कला म्यूजियम बनाने का उद्देश्य लोगों को शिल्प कला के बारे में बताना और इससे जोड़ना है।