शनिवार को अंतर्राष्ट्रीय पर्यटक स्थल राजगीर में मलमास के मौके पर प्रथम शाही स्नान की गई। जिसमें श्रद्धालुओं की अपार भीड़ उमड़ी। सुबह से ही देश के विभिन्न हिस्सों से आए साधु-संतो ने शाही स्नान शुरू कर दिया था। दोपहर तक करीब 2 लाख से भी अधिक श्रद्धालुओं ने पवित्र स्नान कर भगवान की पूजा अर्चना की। शाही स्नान को लेकर नालंदा के डीएम शशांक शुभंकर स्वयं मौजूद रहे। इस मौके पर विभिन्न अखाड़ा के साधु-संतों ने जुलूस निकाली। पहले शाही स्नान के दिन 5 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के शाही स्नान में शामिल होने की संभावना व्यक्त की जा रही है।
इधर दूसरी तरफ हम सुविधाओं की बात करें तो पहली बार इस राजकीय मलमास मेले में जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा से लेकर श्रद्धालुओं के मूलभूत सुविधाओं का पूरा ख्याल रखा गया है। जगह जगह पेयजल की व्यवस्था, शौचालय की व्यवस्था और टेंट सिटी का निर्माण किया गया है। जहां श्रद्धालु अपना परिचय पत्र दिखाकर विश्राम कर सकते हैं। इसी के साथ साथ जीविका दीदी द्वारा खाने का स्टॉल भी लगाया गया है जहां मात्र ₹30 में श्रद्धालुओं को शुद्ध भोजन उपलब्ध कराई जा रही है। इस बार मलमास की सबसे बड़ी खासियत यह है कि श्रद्धालुओं को पीने के लिए गंगाजल मुहैया कराई जा रही है।
श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन में भीड़ को देखते हुए रेलवे ने बढ़ाई बोगी की संख्या