कम विजिबिलिटी के कारण करना पड़ा ऐसा
बुधवार शाम पटना से दिल्ली के लिए रवाना हुई विस्तारा -716 फ्लाइट को दिल्ली के बजाय इंदौर डाइवर्ट करना पड़ा। विमान में पूर्व केंद्रीय मंत्री व पटना साहिब सांसद रविशंकर प्रसाद, जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह, राजद के राज्यसभा सांसद ए डी सिंह, बिहार काँग्रेस अध्यक्ष अखिलेश सिंह के बेटे सहित 180 यात्री थे। फ्लाइट पटना से 6.45 बजे शाम में रवाना हुई। घने कोहरे की वजह से विजिबिलिटी बहुत कम हो गयी थी। पायलट को कम विजिबिलिटी मे फ्लाइट लैंड कराने का अनुभव नहीं था, सो उसने विमान को 10.15 रात में इंदौर एयरपोर्ट लैंड करा दिया। दिग्गज नेताओं सहित सारे यात्रियों को 2 घंटे इंदौर एयरपोर्ट में इंतज़ार करना पड़ा। तब जाकर फ्लाइट दिल्ली के लिए उड़ान भरी।बता दें कि ठंड के इस मौसम में घने कोहरे की वजह से कई विमान व ट्रेन लेट हो रहे हैं। विमान जहाँ 6.5 घंटे लेट रहे वहीं ट्रेने 11 घंटे तक लेट रहीं।
कई विमानों में लेटलतीफी के कारण यात्रियों को उठानी पड़ी असुविधा
सुबह के सात विमानों में से पांच विमान लेट रहे। इनमें बेंगलुरू, दिल्ली, कोलकाता और चंडीगढ़ से आने वाले विमान शामिल रहे। पटना एयरपोर्ट पर पहला विमान इंडिगो का 6ई6243 बेंगलुरू से पटना में उतरने वाला सुबह 07:45 बजे के बजाय दिन में 10:04 बजे उतर सका। दोपहर में सबसे ज्यादा लेटलतीफ रहने वाला स्पाइस जेट का मुंबई का विमान रहा, जो सवा चार घंटे विलंब से पटना में उतर सका। एसजी322 हैदराबाद पटना 255 मिनट, 6ई6243 बेंगलुरू पटना 140 मिनट, 6ई2103 दिल्ली पटना 90 मिनट, 6ई713 कोलकाता पटना 85 मिनट, एसजी8721 दिल्ली पटना 80 मिनट, 6ई6394 चंडीगढ़ पटना 50 मिनट, 6ई2769 दिल्ली पटना 30 मिनट , 6ई2043 मुंबई पटना 25 मिनट, 6ई6485 भुवनेश्वर पटना 30 मिनट, 6ई2425 दिल्ली पटना 35 मिनट और 6ई6451 बेंगलुरू पटना 25 मिनट लेट रही।