JAMSHEDPUR : जमशेदपुर के साकची थाना अंतर्गत आई हॉस्पिटल में चोरी की नीयत से घुसे चोर को अस्पताल के गार्ड ने धर दबोचा और पुलिस के हवाले कर दिया। बताया जा रहा है कि रविवार को दिन में अस्पताल में एक युवक घुसा और कुछ सामान लेकर भागने का प्रयास कर रहा था। इसी दौरान अस्पताल में तैनात सुरक्षा कर्मी की नजर युवक पर पड़ी। जिसने देर न करते हुए उसे धर दबोचा। साथ ही बताया कि बीती रात भी चार युवक अस्पताल में चोरी की नीयत से घुसे थे। मगर वे पकड़ में नहीं आ सके। सुरक्षा गार्ड ने बताया कि अस्पताल की दीवार फांदकर युवक अस्पताल परिसर में दाखिल हुआ था। हालांकि पकड़ में आए युवक ने चोरी की बात से इनकार किया है। उसने बताया कि वह पानी पीने अस्पताल में घुसा था, इसी दौरान सुरक्षाकर्मी की नजर उसपर पड़ गई। फिलहाल पुलिस युवक को हिरासत में लेकर अपने साथ थाने ले गई है। जहां उससे पूछताछ की जा रही है।