रोहतास में एक मासूम बच्चे की जान मुसीबत में फंसी हुई है। 12 वर्षीय रंजन कुमार ओवरब्रिज के पिलर से बीच फंसा हुआ है। इसे बचाने के लिए स्थानीय प्रशासन और पटना से गई SDRF की टीम हर संभव प्रयास कर रही है। नासरीगंज-दाउदनगर सोन पुल के दो पिलरों के बीच में फंसे 12 वर्षीय रंजन को निकालने का प्रयास बुधवार की दोपहर से ही किया जा रहा है। लेकिन अभी सफलता नहीं मिली है।
एक घंटे के अंदर बच्चे को निकालने का दावा
बता दें कि पिछले 18 घंटों से मासूम रंजन पुल के दो पिलरों के बीच में फंसा है। इसके बाद से लगातार बचाव कार्य जारी। एसडीआरएफ की टीम बुधवार शाम को ही मौके पर पहुंच गई। हालांकि, गुरुवार सुबह तक बच्चे को नहीं निकाला जा सका है। पुल के पिलर में होल कर मासूम को निकालने का प्रयास जारी है। मेडिकल टीम भी कल से ही स्थल पर डटी हुई है। पाइप के जरिए बच्चे तक ऑक्सीजन पहुंचाया जा रहा है। टीम का दावा है कि एक घंटे के अंदर बच्चे को निकाल लिया जाएगा। एसडीएम उपेंद्र पाल, बीडीओ मो. जफर इमाम, सीओ अमित कुमार, थानाध्यक्ष सुधीर कुमार समेत अन्य अधिकारी रेस्क्यू स्थल पर मौजूद हैं।
मानसिक रूप से कमजोर है रंजन
बच्चे की पहचान खिरियांव गांव निवासी शत्रुघ्न प्रसाद का पुत्र रंजन कुमार के रूप में हुई है। पिता के अनुसार उनका बेटा मानसिक रूप से विक्षिप्त है। पिता ने बताया कि उनका बेटा दो दिन से घर से गायब था। उसकी तलाश की जा रही थी। इसी दौरान बुधवार को दोपहर बाद पुल से गुजर रही एक महिला ने लड़के को पिलर में फंसे देखा और वह रो रहा था। जिसके बाद महिला ने उसके परिजनों को सूचना दी।