उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ फ़िल्म को टैक्स फ्री कर दिया है। हालांकि इससे पहले ही यह फिल्म कई राज्यों में टैक्स फ्री कर दी गई थी। बता दें कि इस फिल्म में कश्मीरी पंडितों को मिले कष्टों और दुर्व्यवहार को दिखाया बड़े ही नायब तरीके से दिखाया गया है।
कई राज्यों में फिल्म हुई टैक्स फ्री
बता दें कि उत्तर प्रदेश के साथ अनेक राज्यों जैसे मध्य प्रदेश, हरियाणा और गुजरात में भी ‘कश्मीर फाइल्स’ फिल्म को टैक्स फ्री घोषित कर दिया गया है। वहीं इससे पहले मध्य प्रदेश सरकार ने ‘कश्मीर फाइल्स’ को टैक्स फ्री कर दिया था। जहां इंदौर में भाजपा प्रवक्ता उमेश शर्मा ने जनता को फिल्म दिखाने के लिए पूरा थिएटर बुक कर दिया था।
1990 दशक के कश्मीरी पंडितों पर आधारित
बताया जा रहा है कि यह फिल्म 1990 दशक में कश्मीर में कश्मीरी पंडितों के साथ हुए अन्याय, दुर्व्यवहार और कश्मीर में उनकी जिंदगी पर आधारित है। वहीं कश्मीर फाइल्स के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री है। उनकी इस फिल्म को देखने के बाद हर कोई कश्मीरी पंडितों का दुःख और उनपर हुए अत्याचार को समझ पा रहे है।