RANCHI: साइबर ठगी का मामला कोई नया नहीं है। आए दिन ठग लोगों को निशाना बना रहे है। इतना ही नहीं लोगों की बैंकिंग से लेकर तमाम डिटेल्स जुटा ले रहे है। इसके बाद उनके खाते से पैसे भी उड़ाने के मामले सामने आ चुके हैं। अब फर्जी वेबसाइट बनाकर धोखाधड़ी करने वाले एक गिरोह का खुलासा सीआईडी की साईबर पुलिस ने किया है। वहीं गिरोह के सरगना हरियाणा राज्य के गुडगांव जिले के शिखोपुर स्थित सेक्टर-79 निवासी अजय कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके पास से पुलिस को तीन मोबाईल, दो लैपटॉप, एक एटीएम और आधार कार्ड बरामद किया गया है।
सीआईडी रांची को मिली थी सूचना
सीआईडी रांची को साईबर अपराधियों द्वारा विभिन्न बैंक के खाताधारकों को वृहत पैमाने पर बैंक का केवाईसी अपडेट के नाम पर एसएमएस भेज कर एप्लीकेशन डाउनलोड करने की रिक्वेस्ट की जा रही थी। इसके माध्यम से वह लोगों का डाटा कलेक्ट कर रहा था। यह जानकारी सीआईडी रांची को मिली थी। जिसके बाद सीआईडी और साइबर थाना पुलिस ने कार्रवाई की। मामले को लेकर साईबर थाना में (काण्ड संख्या 14 / 2023, 16 / 2023, 18 / 2023 एवं 25 / 2023) प्राथमिकी दर्ज की गई थी।