मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 2016 से बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू किया है लेकिन उनके आदेश कि अवहेलना, सहरसा जिले में सरेआम कि जा रही है। जहां नौहट्टा थाने (Nauhatta Police Station) की पुलिस के द्वारा खुले आसमान के नीचे शराब पार्टी करते दिखें। जिसका किसी ने वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है।
दारू पार्टी का वीडियो आउट
बता दें कि वायरल वीडियो में पुलिस सरकारी जीप के बोनट पर दारू के पेग रखें हुए है और पुलिस की वर्दी में शराब पी रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार दारू पार्टी का यह वीडियो कुल 9 मिनट 49 सेकंड का है। जिसे देखने के बाद यह पता चलता है कि इस पार्टी में पुलिस के साथ थाने के दलाल और कुछ पत्रकार भी शामिल थे। हालांकि यह वायरल वीडियो कब का है इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है मगर विडियो देखने के बाद लगता है की यह जरुर गर्मी के दिनों का होगा।
सभी दोषियों को मिलेगी सजा
नौहट्टा थानाध्यक्ष परशुराम दास का कहना है कि यह वीडियो करीबन 10 महीने पहले का है। उन्होंने इसकी जानकारी सदर एसडीपीओ को दी है। वहीं वीडियो में दारू के नशे में धुत होकर अश्लील भाषा का प्रयोग करते दिख रहे है। साथ ही इस दारू पार्टी के समय यह लोग काली कमाई और अवैध वसूली पर भी चर्चा कर रहे हैं। बता दें कि इस वीडियो के वायरल होने के बाद एसपी लिपि सिंह ने दारू पार्टी में शामिल एएसआई उदयकांत शर्मा को तत्काल निलंबित करते हुए लाईन हाजिर किया है। साथ ही उन्होंने आश्वाशन देते हुए कहा कि मामले की जल्द से जल्द जाँच करा सभी दोषियों के खिलाफ कारवाई होगी।
Also Read: कोरोना काल में बिहार की प्रगति बनी बड़ी नजीर, विपक्ष कर रहा अनर्गल प्रलाप