सारण जिला के नगर थानान्तर्गत करीम चक मोहल्ला स्थित मस्जिद के समीप फायरिंग से दहशत फैलाने वाले एक बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बदमाश के पास से पुलिस टीम ने 01 देसी कट्टा, 01 जिंदा कारतूस तथा 04 खोखा बरामद किया है। जानकारी देते हुए सारण एसपी डॉ गौरव मंगला ने बताया कि नगर थानाध्यक्ष को गुप्त सुचना प्राप्त हुई कि करीमचक मौला मस्जिद के पास एक बदमाश फायरिंग कर दहशत फैला रहा है। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष द्वारा रात्रि गश्ती दल के साथ फायरिंग करने वाले बदमाश को दबोच लिया गया। गिरफ्तार किया गया बदमाश करीमचक मौला मस्जिद मोहल्ला निवासी नजरूल इमाम उर्फ नन्हे खान बताया गया है। टीम में नगर थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह, पुअनि प्रविण कुमार तथा अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे।
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided