बिहार में बदमाश दहशत फैलाने के लिए अनेक हथकंडे अपना रहे है। कभी व्यापारियों से लूट तो कभी सरकारी कार्यालय में फायरिंग। ऐसे ही एक मामला नालंदा जिला के बिहारशरीफ कोर्ट (Bihar Sharif Court) से सामने आया है। जहां असामाजिक तत्वों के द्वारा दहशत फैलाने के उदेश्य से दिनदहाड़े कोर्ट परिसर में आसमानी फायरिंग की और वहां से फरार हो गए।
अपराधियों को पकड़ने का प्रयास
मिली जानकारी के अनुसार बिहारशरीफ कोर्ट परिसर के अधिवक्ता संघ कार्यालय के पास असामाजिक तत्वों ने दिनदहाड़े फायरिंग की और वहां से भाग गए। वहीं घटना के बाद कोर्ट परिसर में भगदड़ मच गई। वहीं फायरिंग की आवाज सुनकर स्थानीय पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और अपराधियों को पकड़ने का प्रयास करने लगी। हालांकि तब तक अपराधी फरार हो चुके थे।
कोर्ट में दहशत का माहौल
बता दें की इस घटना के बाद से कोर्ट में दहशत का माहौल है। वकीलों का कहना है कि इसे पहले भी फायरिंग जैसी वारदाते हो चुकी है और कभी भी कुछ भी हो सकता है। जिससे किसी के भी जान माल का भी नुकसान हो सकता है। साथ ही उन्होंने कोर्ट के गेट पर सुरक्षा व्यवस्था की मांग की है। फिलहाल पुलिस इस मामले की पड़ताल के लिए वहां उपस्थित वकीलों और लोगों से जानकारी एकत्र करने में लगी हुई है।