JAMSHEDPUR: मणिपुर की घटना की निंदा करते हुए इंडिया के बैनर तले महागठबंधन के तमाम सहयोगी पार्टियों द्वारा जिले के उपायुक्त कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन कर केंद्र सरकार को कटघरे में खड़ा करने का कार्य किया गया। इस एकदिवसीय महा धरना में कांग्रेस, जेएमएम, सीपीआई, सीपीएम समेत तमाम महागठबंधन की सहयोगी पार्टी के प्रतिनिधि एकत्रित हुए। सभी ने एक स्वर में केंद्र सरकार का विरोध किया और मणिपुर की घटना पर मणिपुर सरकार व केंद्र सरकार को घेरा। कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे ने कहा कि एक तरफ भारतीय जनता पार्टी द्वारा कारगिल विजय दिवस मनाया जा रहा है तो दूसरी तरफ उस कारगिल युद्ध में अपनी सेवा दे चुके सेवानिवृत्त सूबेदार की पत्नी को निर्वस्त्र कर घुमाया जाता है। उन्होंने कहा कि आज पूरा मणिपुर जल रहा है पर देश के प्रधानमंत्री विदेशों में घूम रहे हैं। देश के विभिन्न राज्यों में चुनावी सभाओं को संबोधित कर रहे है। उनको मणिपुर की घटना से किसी तरह का कोई सरोकार नहीं है। उन्होंने कहा यह आंदोलन महागठबंधन द्वारा तब तक चलता रहेगा जब तक पीड़ितों को न्याय ना मिल जाए।