BOKARO : बोकारो जिला के गोमिया अंतर्गत देवीपुर में नंदी बाबा के दूध पीने की चर्चा पर देर रात शिवालय में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। जयकारा के साथ लोगों ने भजन-कीर्तन शुरू कर दिया। मामला गोमिया प्रखंड के देवीपुर शिव मंदिर का है। जहां नंदी बाबा की मूर्ति के दूध और पानी पीने का वीडियो वायरल होने लगा। देर रात लोग कटोरी-ग्लास में दूध लेकर मंदिर पहुंचे और चम्मच से नंदी को दूध पिलाने लगे। शिव मंदिर में रविवार की रात करीब 10 बजे सैकड़ों श्रद्धालु की भीड़ उमड़ पड़ी। देखते ही देखते सैकड़ों लोग दूध लेकर शिव मंदिर पहुंचने लगे। महिलाएं, बच्चे और पुरुष सभी नंदी बाबा को चम्मच से दूध पिलाने लगे। महिलाएं भजन कीर्तन के साथ ही हर-हर महादेव के नारे लगाने लगी। कुछ लोग इसे चमत्कार कह रहे थे तो कुछ लोग इसे अंधविश्वास बता रहे थे। सावन महीना होने के कारण भगवान शिव को प्रसन्न करने को लेकर मंदिर में दूध पिलाने के लिए श्रद्धालुओं की होड़ लगी रही।