[Team insider]राज्य में फिलहाल कोरोना के रफ्तार पर लगाम लग गया है। वहीं हर दिन मिलने वाले मरीजों की संख्या में भी कमी आई है। राहत की बात यह है कि 24 घंटे में एक भी कोरोना संक्रमण से मौत नहीं हुई है।
कोरोना वायरस के 733 नए मरीज मिले
कोरोना वायरस के 733 नए मरीज मिले, जिसके बाद कुल मामले 427912 हो गए हैं। पिछले 24 घंटे में राजधानी रांची में 206 पूर्वी सिंहभूम में 172 और सिमडेगा में 149 लोग नए क्रोना वायरस से संक्रमित मिले।
रिकवरी रेट फिर से 97.24 परसेंट पर पहुंचा
रिकवरी रेट की बात करें तो फिर से 97.24 परसेंट पर पहुंच गया लेकिन मौत के आंकड़ों से झारखंड अभी 1.23 पर्सेंट के साथ आ गए हैं, जबकि नेशनल का डेथ रेस वो 1.20 पर्सेंट है। पिछले एक माह में कोरोना से झारखंड में 158 लोग अपनी जान गवा चुके हैं अब तक झारखंड में मरने वालों की संख्या 53 पहुंच गई है।
आपदा प्रबंधन पर उच्च स्तरीय बैठक
कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए विभाग में यह सहमति बन रही है कि 31 जनवरी के बाद मौजूदा पाबंदियों में ढील दी जा सकती है। इस मामले में सोमवार को आपदा प्रबंधन पर उच्च स्तरीय बैठक होने की संभावना है।