KODERMA : संकल्प यात्रा के तीसरे चरण के तहत कोडरमा में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार को भ्रष्टाचारी सरकार करार दिया है। उन्होंने कहा कि संथाल परगना के भोगनाडीह से शुरू हुई संकल्प यात्रा अब जनता के भारी समर्थन से जनसंकल्प यात्रा बन चुकी है। उन्होंने भारी बारिश के बाद भी भीड़ का उत्साह देख कर कहा कि 2024 में केंद्र व प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाने केलिए प्रदेश की जनता संकल्पित है।
पुलिस व्यवसायियों के धर पकड़ में लगी है
उन्होंने कहा कि कोडरमा इलाक़े में ढिबरा बड़ी संख्या में रोज़गार देता था, किंतु आज ढिबरा खदानों में पुलिस का पहरा है। उन्होंने कहा कि पौने चार साल के हेमंत सरकार में झारखंड का विकास तो नहीं हुआ बल्कि क़ानून व्यवस्था चौपट हो गई। प्रत्येक दिन पाँच से ज़्यादा हत्या, दुष्कर्म, अपहरण की घटना से झारखंड भयभीत है। जिस पुलिस को क़ानून व्यवस्था ठीक करना था वे हेमंत सरकार के इशारे पर वसूली और हेमंत सरकार के ख़िलाफ़ बोलने वालों पर केस करने में व्यस्त हैं। अपराधियों को पकड़ना छोड़ पुलिस व्यवसायियों के धर पकड़ में लगी है। व्यवसायियों को परेशान किया जा रहा है।
कोयला, बालू, पत्थर, ज़मीन की लूट मची है
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा की सरकार में आम जनता केलिए बालू पर पाबंदी नहीं रही किंतु हेमंत सोरेन ने बालू घाटों को दिल्ली और मुंबई के पैसे वालों के हवाले कर दिया। उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार में कोयला, बालू, पत्थर, ज़मीन की लूट मची है। अंचल ब्लॉक और ज़िला के सरकारी कार्यालयों में बिना पैसे दिये कोई काम नहीं होता है। सरकारी पदाधिकारियों को मोबाइल रिचार्ज की तरह पद पर बने रहने के लिए मुख्यमंत्री,मंत्री ,दलालों , बिचौलियों के खाते में रिचार्ज करना होता है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार मुक्त, अपराध मुक्त प्रदेश बनाना है तो झारखंड से हेमंत सरकार को हटाना है और भाजपा को लाना है। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार बनेगी तो झारखंड भ्रष्टाचार मुक्त बनेगा। दलाल, बिचौलिया और भ्रष्ट लोग मिलकर सरकार चला रहे हैं।
राशन की कालाबाज़ारी करवा रही है
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी ने रक्षा बंधन पर बहनों को गैस पर सब्सिडी के रूप में बड़ा तोहफ़ा दिया है। मोदी जी झारखंड के लिये कई योजनाएँ दी है किंतु उसमें भी हेमंत सरकार घालमेल कर रही है। राशन की कालाबाज़ारी करवा रही है। उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन परिवार, दलाल, बिचौलियों और भ्रष्टाचारियों के लिये राजनीति करते हैं। रघुवर दास के कार्यकाल में शुरू हुए योजनाओं को हेमंत सोरेन ने बंद कर दिया। उन्होंने कहा कि पौने चार साल में नियुक्तियाँ नहीं हुई है। स्कूल, अस्पताल व अन्य सरकारी कार्यालयों में भारी संख्या में पद रिक्त पड़ा हुआ है। भ्रष्टाचार मुक्त झारखंड के लिए 2024 में केंद्र में मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री और झारखंड में भाजपा की सरकार बनाने का आह्वान किया।