अस्पतालों में मरीजों को अक्सर ऑक्सीजन के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है। जिसके देखते हुए बेतिया के चनपटिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ऑक्सीजन पाइपलाइन लगाने की व्यवस्था की जा रही है ताकि मरीजों को परेशानी न हो। यह सुविधा जल्द ही बेतिया के चनपटिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शुरू कर दी जाएगी। इसके लिए ऑक्सीजन पाइपलाइन लगाने का काम लगभग पूरा हो चुका है। इमरजेंसी, प्रसव, ऑपरेशन समेत सभी वार्डों में ऑक्सीजन पाइपलाइन की व्यवस्था होगी।
इस मामले को लेकर बेतिया प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. प्रदीप कुमार ने कहा कि अस्पताल परिसर के ही एक कोने में ऑक्सीजन गैस का प्लांट बनाया जाएगा। इस प्लांट में बाहर से वाहनों से ऑक्सीजन गैस लाकर भरा जाएगा। यहां से पाइपलाइन के माध्यम से अस्पताल के वार्ड और यूनिट में ऑक्सीजन की आपूर्ति होगी। यह सुविधा जल्द ही शुरू हो जाएगी। यह सुविधा प्रसव पीड़ित महिलाओं को भी मिलेगी। इसके लिए वार्ड व यूनिट के हर बेड के पास दीवार पर छोटा सा यंत्र और ऑक्सीजन मॉस्क लगाए जाएंगे। ताकि किसी भी मरीज को ऑक्सीजन की जरूरत होने पर तत्काल ऑक्सीजन दिया जा सके।