JAMSHEDPUR : दशमी पूजन के साथ ही माँ की प्रतिमा के विसर्जन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। आपको बता दें कि पूरे शहर में 424 पूजा पंडाल हैं, जिसमें 324 लाइसेंसी हैं। जिला प्रशासन ने पहले पूजा पंडालों को आदेश दिया था जितना जल्दी हो सके अपनी मूर्ति का विसर्जन करें। 11 बजे से ही प्रतिमा विसर्जन की प्रक्रिया शुरू कर दे। वहीं, शहर की लाइफलाइन माने जाने वाली स्वर्णरेखा और खरखारी नदी में माता की प्रतिमा को विसर्जित किया जा रहा है। जैसे-जैसे शाम ढलता जा रहा है विसर्जन की प्रक्रिया में तेजी आ रही है। विसर्जन को लेकर सुरक्षा का भी पुख्ता इंतजाम किया गया है। डेंजर जोन वाले घाटों पर NDRF की टीम को लगाया गया है, जबकि अन्य घाटों पर गोताखोर मौजूद है। इतना ही नहीं पुलिस फोर्स को भी तैनात किया गया है ताकि किसी प्रकार की अनहोनी हो तो उसे निपटा जा सके।