RANCHI : कैबिनेट में टाना भगतों को निःशुल्क बिजली उपलब्ध कराने की योजना का प्रस्ताव जल्द लाया जायेगा। ऊर्जा विभाग की ओर से इसकी तैयारी की जा रही है। विभाग की मानें तो योजना पर वित्त विभाग की स्वीकृति मिल गयी है। वहीं, मुख्यमंत्री ने भी योजना पर स्वीकृति दे दी है। अब योजना को कैबिनेट में लाने की तैयारी की जा रही है। कैबिनेट से स्वीकृति मिलते ही ऊर्जा विभाग की ओर से इस संबंध में अधिसूचना जारी की जायेगी।
विभाग की मानें तो योजना के तहत टाना भगतों को 200 यूनिट फ्री बिजली हर महीने देनी है। ऐसे में झारखंड बिजली वितरण निगम के ऊपर लगभग दो करोड़ का अतिरिक्त बोझ आयेगा। सरकार की ओर से JBVNL को मिलनेवाली सब्सिडी में ही इस राशि को जोड़ा जायेगा। जिसकी स्वीकृति वित्त विभाग ने दे दी है। ऐसे में अब योजना को कैबिनेट में लाने की तैयारी की जा रही है। बता दें कि योजना साल 2021 की है जब राज्य स्तरीय टाना भगत विकास प्राधिकार की बैठक में निःशुल्क बिजली देने के मामले में योजना बनी थी।
JBVNL ने इस योजना को लागू करने के लिए पहले आकलन किया था। जिसके अनुसार राज्य में टाना भगतों की संख्या लगभग 22 हजार है। ग्रामीण क्षेत्र में बिजली की दर 6।30 रुपये प्रति यूनिट है। निगम का आकलन है कि एक परिवार में औसतन 175 यूनिट महीने की बिजली खपत होगी। इस तरह 3500 परिवारों को 175 यूनिट के हिसाब से लगभग छह लाख 12 हजार यूनिट मुफ्त मिलेगी। यानी, महीने में करीब 38।58 लाख रु। और सालाना करीब 4।63 करोड़ रु। की फ्री बिजली दी जायेगी।
अभी घरेलू उपभोक्ताओं के लिए 100 यूनिट मुफ्त बिजली है। इस तरह 75 यूनिट का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा। ऐसे में लगभग दो करोड़ अतिरिक्त राशि का बोझ पड़ेगा। वहीं, 200 यूनिट से अधिक बिजली खपत होने पर राज्य सरकार टाना भगतों को बिल में रियायत देगी।