BOKARO : झारखंड सरकार के मंत्री चंपई सोरेन एक दिवसीय दौरे पर आज बोकारो पहुंचे। जहां बोकारो के सेक्टर 2D स्थित कल्याण छात्रावास आवासीय विद्यालय का उन्होंने निरीक्षण किया। इस दौरान मंत्री ने वहां रहने वाले स्टूडेंट्स से बात की। कमरों की स्थिति का भी जायजा लिया। वहीं लाइब्रेरी और किचन का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार छात्रों की शिक्षा को लेकर गंभीर है। यही कारण है कि राज्य में सीएम ने स्कूल ऑफ एक्सीलेंस बनाया है। जहां सीबीएसई के तहत पढ़ाई होगी। इन आवासीय विद्यालयों को भी पूरी तरह से दुरुस्त करने का काम किया जाएगा। खेल के लिए मैदान को भी दुरुस्त किया जाएगा। छात्रावास में रह रहे बच्चों के लिए जल्द टेबल चेयर की भी व्यवस्था कर दी जाएगी जिससे कि वे बेहतर शिक्षा ग्रहण कर सकें।
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided