बिहार के जमुई में दारोगा की हत्या को लेकर बिहार की सियासत गर्म हो गई है। दरअसल दारोगा प्रभात रंजन बालू के अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करने पहुंचे थे। जहां बालू मफियाओं ने ट्रैक्टर से उन्हें कुचल दिया। जिससे मौके पर ही दारोगा की मौत हो गई। इस घटना को लेकर केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बिहार सरकार पर हमला बोला है। उनका कहना है कि बिहार में नीतीश कुमार वाला सुशासन खत्म हो गया है अब जंगलराज पार्ट 2 का रुतबा चल रहा है।
“बिहार में जंगलराज पार्ट 2“
गिरिराज सिंह ने कहा कि बिहार में जंगलराज 2 का खौफ देखने को मिल रहा है। इसीलिए आज बालू माफिया सर चढ़कर बोल रहे हैं। बिहार की जनता खौफ से दबी हुई है। जमुई में सिर्फ दारोगा की हत्या नहीं हुई, बल्कि राज्य के अमन चैन की भी हत्या हुई है। बिहार में नीतीश कुमार वाला सुशासन कब का ख़त्म हो चूका है अब सिर्फ जंगलराज पार्ट 2 का रुतबा चल रहा है।
प्रो. चन्द्रशेखर को दिया जवाब
गिरिराज सिंह ने कहा कि बिहार में अपराध लगातार बढ़ता जा रहा है। इसके पहले समस्तीपुर में हत्या हुई, सरेआम सिपाही की हत्या हो रही है, व्यवसायी की हत्या हो रही है। फिर भी बिहार सरकार के मंत्री बोल रहे हैं कि ऐसी घटना कोई पहली बार घटित हुई है? तो उनको कहना है कि मंत्री जी आप बिल्कुल सही कहते हैं जंगलराज की यही तो निशानी है। बता दें कि पिछले दिनों शिक्षा मंत्री प्रो. चन्द्रशेखर ने कहा था कि ये पहली बार नहीं हुआ है ऐसी घटना होती रहती है।
“भाजपा रोकेगी अपराध“
गिरीराज सिंह ने कहा कि यदि बिहार की जनता को जंगलराज से बाहर निकलना है तो फिर सभी को एकजुट होना होगा। बिहार को बचाने के लिए भाजपा को सत्ता में लाने का काम करना होगा तभी इसका कल्याण होगा। यहां पर अपराध का नियंत्रण के लिए भाजपा हरसंभव कोशिश करेगी।