इंटर का परीक्षा का परिणाण आ चुका है। इस बार सबसे ज्यादा छात्र पास हुए हैं। लेकिन इसके बाद भी कई छात्र ऐसे भी हैं, जिन्हें कामयाबी नहीं मिली। इस बीच शेखपुरा से एक छात्र की आत्महत्या की हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। परीक्षा में फेल हो गया। ऐसे में परीक्षा में फेल होने की हताशा को वह सहन नहीं कर सका और जहर खाकर आत्महत्या कर ली। युवक की पहचान लखीसराय जिले के पिपरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत रामचंद्र पुर गांव निवासी गोपाल सिंह के 19 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार के रूप में की गई है।
परीक्षा में मिले थे सिर्फ 237 नंबर
राहुल शेखपुरा शहर के कच्ची रोड स्थित प्रोफेसर कॉलोनी में जनार्दन सिंह के प्रोफेसर जनार्दन सिंह के आवास पर रहकर पढ़ाई करता था और इंटरमीडिएट आर्ट्स का छात्र था। मंगलवार को जब रिजल्ट आया तो वह उत्साहित था अपने नंबर देखने के लिए। लेकिन उसे निराशा मिली। परीक्षा में उसे सिर्फ 237 नंबर आए थे। फेल होने की हताशा को वह सहन नहीं कर सका और जहर खाकर आत्महत्या कर ली। आनन-फानन में पास के निजी क्लीनिक में छात्र को ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।
दलाल पर किया था भरोसा
आत्महत्या करने से पहले राहुल ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है। जिसमें उसने बताया है कि परीक्षा खराब जाने के बाद नंबर बढ़ाने के लिए चंदन दा नाम के एक दलाल ने संपर्क किया था। उनसे 40 हजार रुपए में बात हुई थी। रिजल्ट से पहले पैसा भेज चुका था। उसके बाद रिजल्ट आने के बाद पैसा और मांग रहा था और दबाव डाल रहा था। लेकिन, इस बार दलाल पर भरोसा करने की जगह उसने जहर खाकर आत्महत्या की कोशिश की।