राज्य के मौसम में लगातार फेरबदल जारी है। वहीं बुधवार को बिहार के कई इलाकों में हुई बारिश के कारण तापमान में कमी आई है। वहीं मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार आज बिहार (Bihar) के आठ जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है। जिसे लेकर विभाग ने पहले ही अलर्ट जारी कर दिया है।
इन जिलों में होगी बारिश
बता दें कि पटना मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आज बिहार के 8 जिलों में बारिश होने वाली है। जिसका असर अन्य जिलों में भी देखा जा सकेंगा। वहीं आशंका जताई जा रही है कि इस बारिश के बाद तापमान में गिरावट आएगी साथ ही तपती गर्मी से लोगों को राहत मिलेगी। वहीं बिहार के जिन जिलों में आज बारिश होने वाली है। उसमें पूर्वी चंपारण, शिवहर, पश्चिम चंपारण, सीतामढ़ी, सुपौल, अररिया और किशनगंज शामिल है।
यह भी पढ़ें: इन जिलों में आ सकती है आंधी-बारिश, इतनी रफ्तार से चलेगी हवा