बिहार के बेगूसराय में चोरी करने वाले युवक को कमरे में बंद कर जमकर पीटा गया। पिटाई से भी मन नहीं भरा तो लोगों ने चोर का मुंडन करवा दिया। इसके बाद उस चोर को पुलिस के हवाले कर दिया। पूरा मामला बछवारा थाना क्षेत्र के रानी-1 पंचायत का है। मिली जानकारी के अनुसार बीती रात आरोपी गणेश कुमार ने सुरेंद्र साह के घर में चोरी करने का प्रयास किया, लेकिन तब तक सुरेंद्र शाह की आंख खुल गई और उसने चोर का आभास मिलते ही कमरे को बाहर से बंद कर दिया। आरोपी चोर की पहचान समस्तीपुर जिले के पटोरी का रहने वाला है। उसके जेब से लोगों ने एक पूरीया स्मेक भी बरामद किया है। समय रहते पुलिस ने चोर को अपने कब्जे में ले लिया, जिससे कि चोर की जान बच गई।
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided