इन दिनों सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले फिर से सक्रिय हो रहे है। ताजा मामला राजधानी से सटे इलाके दानापुर से निकल कर सामने आ रहा है। जहां खुद को कर्नल बताकर सेना में नौकरी दिलाने वाले एक ठक को अरेस्ट किया गया है। सेना दलाल को आर्मी इंटेलिजेंस यूनिट व दानापुर पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर बस पड़ाव से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार रवि कुमार उर्फ धर्मेद्र बिहार के औरंगाबाद का निवासी है।
बिहार में शिक्षक नियुक्ति : जिला मुख्यालय में कैंडल मार्च निकालेंगे शिक्षक अभ्यर्थी
गिरोह का सरगना फरार
इसके पास से कई छात्रों के मैट्रिक, इंटर समेत अन्य कई मूल प्रमाण पत्र को जब्त किया गया है। हालांकि, इसे पूरे गिरोह का सरगना सोनू फिलहाल फरार चल रहा है। गिरफ्तार सेना दलालों के बारे में आर्मी इंटेलिजेंस यूनिट और पुलिस मिलकर जांच कर रही है। प्रभारी थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि इसी मामले में फरार चल रहे गिरोह के सरगना रवि कुमार उर्फ धर्मेंद्र को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार रवि के पास से गौरव राज समेत दस युवकों का मूल प्रमाण पत्र बरामद किया गया है। गिरफ्तार रवि से पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।जबकि गिरोह का सरगना सोनू की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।